गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. bcci planning to completes sale of two new ipl teams in july
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 जून 2021 (12:32 IST)

क्या जल्द IPL से जुड़ेंगी दो नई टीमें? जुलाई महीने में हो सकती है नीलामी

क्या जल्द IPL से जुड़ेंगी दो नई टीमें? जुलाई महीने में हो सकती है नीलामी - bcci planning to completes sale of two new ipl teams in july
आईपीएल को भारत में क्रिकेट के त्यौहार की तरह मनाया जाता है। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसकी अपनी एक अलग ही पहचान है। दुनियाभर के खिलाड़ी इस टी20 लीग में खेलने के लिए तरसते हैं और फैंस को भी हर बार आईपीएल का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। फिलहाल आईपीएल से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जो फैंस को खुश कर सकती है।

दरअसल, बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग में दो नई टीमों को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही है कि आईपीएल में अब आठ की बजाय दस टीमें कर दी जाएंगी। रिपोर्ट के अनुसार, एक आईपीएल टीम को खरीदने में इच्छुक एक फर्म के सीईओ ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, ''समझा जाता है कि निविदा अगले महीने निकाली जाएगी, हम इस बात का पिछले कुछ समय से इन्तजार कर रहे थे। हमें इस बात पर आश्चर्य नहीं होगा कि आधार मूल्य 25 करोड़ डॉलर हो।''

आईपीएल 2022 में एक बड़ी नीलामी भी होगी, जिसमें सभी टीमों को पूरी तरह से सुधार के दौर से गुजरना होगा। नीलामी को ध्यान में रहते हुए अब कई सारे खिलाड़ी की नजरें आने वाले टी20 लीगों और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर रहेंगी।

जानकारी के लिए बता दें कि, आईपीएल में पहले भी 10 टीमें हिस्सा ले चुकी हैं। साल 2010 और 2011 के आईपीएल सत्र दस टीमों के साथ खेले गए थे, जबकि 2013 में 9 टीमों ने हिस्सा लिया था। उससे पहले 2008 से लेकर 2010 और 2014 के बाद से आठ टीमों के साथ टूर्नामेंट खेला जा रहा है।

हालांकि फिलहाल आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होने वाला है। इसका फाइनल मैच 15 अक्तूबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
Euro 2020: पेनल्टी से चूके किलियन एमबाप्पे, स्विट्ज़रलैंड ने फ्रांस को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह