• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. World Bank, Business Facilitation Report, Arun Jaitley,
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन/ नई दिल्ली , मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (22:55 IST)

वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग में भारत की लंबी छलांग, पहुंचा 100वें स्थान पर

वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग में भारत की लंबी छलांग, पहुंचा 100वें स्थान पर - World Bank, Business Facilitation Report, Arun Jaitley,
वॉशिंगटन/ नई दिल्ली। भारत ने विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। देश की रैंकिंग 30 पायदान सुधरकर 100वें स्थान पर पहुंच गई। इससे उत्साहित सरकार ने सुधारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया जिससे देश आने वाले वर्ष में कारोबार सुगमता के मामले में शीर्ष 50 देशों में शामिल हो सकता है।
 
नरेंद्र मोदी सरकार के 2014 में सत्ता में आने के समय भारत की रैंकिंग 142 थी। पिछले साल यह 130 थी। इस साल भारत एकमात्र बड़ा देश है जिसने कराधान, निर्माण परमिट, निवेशक संरक्षण और ऋण शोधन के लिए उठाये गए कदम के दम पर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। 
 
विश्व बैंक ने कहा कि इस साल के आकलन में यह शीर्ष 10 सुधारकर्ता देशों में एक है। कारोबार सुगमता के 10 संकेतकों में से 8 में सुधारों को क्रियान्वित किया गया। यह पहला मौका है जब भारत इस मामले में पहले 100 देशों में शामिल हुआ है।
 
इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार सुधार, निष्पादन और रूपांतरण के मंत्र के साथ रैंकिंग में और सुधार तथा आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कारोबार सुगमता में भारत की रैंकिंग में उछाल की सराहना की और कहा कि यह चौतरफा तथा विविध क्षेत्रों में किए गए सुधारों का नतीजा है।
 
नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि व्यापार सुगमता के मामले में हमने जो रैंकिंग हासिल की है, यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। यह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले तीन-चार साल से हम रैंकिंग से संबद्ध सभी 10 मानदंडों में सुधार की कोशिश कर रहे थे ताकि देश में कारोबार करना आसान हो। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लांच हुआ सबसे सस्ता स्मार्ट फोन नोकिया 2, जानें फीचर्स