शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. share market
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 मई 2017 (20:26 IST)

शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, निफ्टी भी चढ़ा

शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, निफ्टी भी चढ़ा - share market
मुंबई। थोक एवं खुदरा महंगाई दर में आई गिरावट से मजबूत हुई निवेश धारणा के दम पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने नई बुलंदियों को छुआ। 
       
गत सप्ताह शुक्रवार को शिखर से फिसला बीएसई का सेंसेक्स धातु, बेसिक मैटेरियल और स्वास्थ्य समूह में रही तेजी के बल पर 133.97 अंकों की छलांग लगाकर रिकॉर्ड 30,322.12 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.50 अंकों की तेजी के साथ नए 9,445.40 अंक पर बंद हुआ। दोनों शेयर बाजार का यह अब तक उच्चतम बंद स्तर है।
 
गत शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद खुदरा और थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए थे। इन आंकडों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की शुरुआत महंगाई के मोर्चे पर काफी अच्छी रही है। दालों, सब्जियों और आलू-प्याज की कीमतों में पिछले साल अप्रैल की तुलना में कमी के कारण इस साल अप्रैल में खुदरा महंगाई दर घटकर कम से कम सवा चार साल के निचले स्तर 2.99 प्रतिशत पर आ गई, जबकि थोक महंगाई दर चार महीने के निचले स्तर 3.85 प्रतिशत पर रही।
 
महंगाई दर में आई कमी से मजबूत हुई निवेश धारणा से सेंसेक्स 99.22 अंक की तेजी के साथ 30,287.37 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 30,273.62 अंक के निचले स्तर तक उतरा और 30,357.96 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। कारोबार के अंतिम घंटे में यह गत दिवस की तुलना में 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 30,287.37 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयरों के भाव चढ़ गए।
 
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। निफ्टी 32.65 अंक की बढ़त लेकर 9,433.55 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 9449.25 अंक के उच्चतम और 9423.10 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.47 फीसदी की तेजी में 9445.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 32 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही और शेष 19 के गिरावट में रहे।
 
दिग्गज कंपनियों की तुलना में मंझोली तथा छोटी कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 1.25 प्रतिशत यानी 186.02 अंक चढ़कर 15,040.47 अंक पर और स्मॉलकैप 0.78 प्रतिशत यानी 121.54 की तेजी में 15,650.37 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,989 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,483 के शेयर बढ़त में रहे जबकि 1,297 गिरावट में रहे। शेष 209 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)