शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. share bazaar
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जुलाई 2018 (17:13 IST)

सेंसेक्स 5 महीने के शीर्ष पर, निफ्टी 10,800 अंक के पार

सेंसेक्स 5 महीने के शीर्ष पर, निफ्टी 10,800 अंक के पार - share bazaar
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 277 अंक चढ़कर 35,934.72 अंक पर पहुंच गया। यह इसका करीब 5 महीने का उच्चस्तर है। वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख तथा रुपए में मजबूती के बीच ऊर्जा, पूंजीगत सामान, बिजली और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स ने लाभ दर्ज किया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,800 अंक के स्तर को पार कर गया।
 
 
बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी आई। यह 27,686 अंक या 0.78 प्रतिशत के लाभ से 35,934.72 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स का यह 31 जनवरी के बाद का शीर्ष स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 35,965.02 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 8025 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,852.90 अंक पर बंद हुआ।
 
ज्यादातर एशियाई बाजार सोमवार को बढ़त में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी ऊपर चल रहे थे। ब्रोकरों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली से बाजार को रफ्तार मिली
 
निवेशकों की निगाह आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस के नतीजों पर है। इंफोसिस का शेयर सोमवार को 114 प्रतिशत चढ़कर 1,29,915 रुपए पर पहुंच गया जबकि टीसीएस 134 प्रतिशत टूटकर 1,88,765 रुपए पर आ गया। अन्य आईटी कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा और विप्रो 168 प्रतिशत तक चढ़ गए। 
 
सेंसेक्स सोमवार को मजबूती के साथ 35,835.10 अंक पर खुला और इसने दिन का उच्चस्तर 35,977.37 अंक भी छुआ। गत शुक्रवार को सेंसेक्स में 8,331 अंक का लाभ रहा था। निफ्टी 8,025 अंक या 0.74 प्रतिशत के लाभ से 10,85290 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,860.35 से 10,807.15 अंक के दायरे में रहा। यह निफ्टी 13 जून के बाद का उच्चस्तर है। उस दिन निफ्टी 10,856.70 अंक पर बंद हुआ था। 
 
इस बीच शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,480.82 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 968.18 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नवाज और मरियम ने किया स्वदेश लौटने का फैसला