गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. BSE
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (18:48 IST)

गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 83 अंक और निफ्टी 23 अंक ऊपर

गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 83 अंक और निफ्टी 23 अंक ऊपर - BSE
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में हुई अधिक लिवाली के बल पर शेयर बाजार 2 दिनों की गिरावट से उबरते हुए शुक्रवार को बढ़त लेकर बंद होने में सफल रहे। इससे बीएसई का सेंसेक्स 83.31 अंक और निफ्टी 22.90 अंक चढ़ गया।
 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83.31 अंक चढ़कर 35,657.86 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 22.90 अंक की बढ़त लेकर 10,772.65 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में अधिक लिवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 0.56 फीसदी अर्थात 85.88 अंक चढ़कर 15,391.62 अंक पर और स्मॉलकैप 0.46 फीसदी अर्थात 73.45 अंक बढ़कर 16,059.94 अंक पर रहा।
 
बीएसई का सेंसेक्स गिरावट लेकर 35,543.66 अंक पर खुला और सत्र के बीच में यह 35,532.21 अंक के निचले स्तर तक फिसला। इसी दौरान एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संदेशों से लिवाली के बल पर यह 35,799.71 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 35,574.55 अंक की तुलना में 83.31 अंक अर्थात 0.23 प्रतिशत बढ़कर 35,657.86 अंक पर रहा। (वार्ता)