• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. sensex, Bombay Stock Exchang
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (18:20 IST)

सेंसेक्स में मामूली तेजी

सेंसेक्स में मामूली तेजी - sensex, Bombay Stock Exchang
मुंबई। विदेशों से मिले मिले-जुले रुख के बीच नीचे भाव पर हुई लिवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली तेजी में रहे। पिछले सप्ताह आखिरी 3 कारोबारी दिवसों की गिरावट के बाद बीएसई का सेंसेक्स 0.08 प्रतिशत अर्थात 21.20 अंक चढ़कर 28,082.34 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.13 फीसदी यानी 11.20 अंक की बढ़त में 8,708.80 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 83.14 अंक की मजबूत तेजी के साथ 28,144 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसने 28,216.64 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छुआ, हालांकि इसके बाद इसकी तेजी कुछ कम रही लेकिन यह कभी लाल निशान में नहीं गया।
 
अंतिम घंटे में रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से यह एक समय 28,068.32 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया, हालांकि इंफोसिस, टाटा स्टील तथा एशियन पेंट्स जैसी कंपनियों में हुई लिवाली ने बाजार को कभी गिरावट में नहीं जाने दिया अंतत: यह गत कारोबारी दिवस की तुलना में 21.20 अंक ऊपर 28,082.34 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी का ग्राफ भी कमोबेश सेंसेक्स जैसा ही रहा। यह 37.75 अंक चढ़कर 8,735.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 8,745.80 अंक तथा निचला स्तर 8,703.95 अंक रहा। अंत में यह 11.20 अंक की तेजी में 8,708.80 अंक पर रहा।
 
मझौली कंपनियों पर जहां दबाव रहा, वहीं छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.20 प्रतिशत लुढ़ककर 13,515.05 अंक पर आ गया जबकि स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 13,255.93 अंक पर पहुंच गया।
 
बीएसई में कुल 3,016 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,175 गिरावट में तथा 1,704 बढ़त में रहे। अन्य 137 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पाक जेल में बंद मछुआरे की मौत पर मोदी को पत्र