शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reserve Bank of India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 29 मार्च 2017 (17:22 IST)

इस साल नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करेगा रिजर्व बैंक : गोल्डमैन

इस साल नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करेगा रिजर्व बैंक : गोल्डमैन - Reserve Bank of India
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक इस साल नीतिगत दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखेगा, हालांकि, 2018 में दरों में बढ़ोतरी का जोखिम है। गोल्डमैन साक्स की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।
 
वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी के अनुसार मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के 2 से 6 प्रतिशत के लक्ष्य के दायरे में रहेगी, लेकिन अभी भारत को टिकाऊ आधार पर 4 प्रतिशत की मुद्रास्फीति को हासिल करने में समय लगेगा।
 
गोल्डमैन साक्स के शोध नोट में कहा गया है कि जुलाई-सितंबर, 2017 के दौरान मुख्य मुद्रास्फीति 5 प्रतिशत के आसपास स्थिर होगी। नोट में कहा गया है कि मूल्यवृद्धि के लिए प्रमुख जोखिम कमजोर मानसून रहेगा, जिससे मुद्रास्फीति को लेकर संभावनाएं बढ़ेंगी। गत 8 फरवरी को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों को 6.25 प्रतिशत पर कायम रखा था। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक 5-6 अप्रैल को होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
2020 तक होंगे 50 से 70 लाख इलेक्ट्रिक एवं हाईब्रिड वाहन