शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Mercedes, Mercedes car, German luxury Car Company
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (17:41 IST)

मर्सिडीज देगी सभी मॉडलों में पेट्रोल का विकल्प

मर्सिडीज देगी सभी मॉडलों में पेट्रोल का विकल्प - Mercedes, Mercedes car, German luxury Car Company
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज की सितंबर तक भारत में अपने सभी मॉडलों में पेट्रोल संस्करण का विकल्प देने की है। प्रदूषण चिंताओं की वजह से डीजल वाहनों से मांग पेट्रोल गाड़ियों की ओर स्थानांतरित होने की वजह से कंपनी भारत में अपने सभी मॉडलों के पेट्रोल संस्करण उपलब्ध कराने का इरादा रखती है।
कंपनी ने गुरुवार को भारत में अपनी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवरी जीएलई-400 का पेट्रोल संस्करण पेश किया। दिल्ली शोरूम में इस मॉडल की कीमत 74.90 लाख रुपए है। कंपनी को उम्मीद है कि उसकी कुल बिक्री में पेट्रोल मॉडलों का हिस्सा मौजूदा के 20 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो जाएगा।
 
उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली-एनसीआर में 2000 सीसी और अधिक इंजन क्षमता की डीजल कारों और एसयूवी की बिक्री से रोक हटाए जाने और इन पर 1 प्रतिशत का पर्यावरण मुआवजा उपकर (ईसीसी) लगाए जाने के फैसले के बाद मर्सिडीज बेंज ने इसका बोझ ग्राहकों पर नहीं डालने का फैसला किया है।
 
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फॉल्गर ने कहा कि जीएलई-400 का पेट्रोल संस्करण पेश करने का मकसद एसयूवी खंडों में पेट्रोल पोर्टफोलियो को मजबूत करना है। सितंबर तक हमारी अपने सभी उत्पादों में पेट्रोल संस्करण देने की है। इससे ग्राहकों का चयन का अतिरिक्त विकल्प मिलेगा। (भाषा)