• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. India America Crude Oil
Written By
Last Updated : रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (16:17 IST)

भारत को पहली बार अमेरिका से मिलेगा कच्चा तेल

India
नई दिल्ली। भारत को सोमवार को पहली बार अमेरिका से कच्चा तेल मिलेगा। सोमवार को अमेरिका से आया एक बहुत बड़ा कच्चा तेल मालवहक पोत ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर पहुंचेगा।
 
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने जुलाई की शुरुआत में अमेरिका से पहला कच्चा तेल मालवाहक पोत बुक किया था जिसके बाद अन्य सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अमेरिका से कच्चा तेल खरीदने की होड़ लग गई।
 
इंडियन ऑइल के चेयरमैन संजीव सिंह ने यहां कहा कि इस पोत में 16 लाख बैरल अमेरिकी कच्चा तेल है। यह रविवार को मध्यरात्रि या सोमवार तड़के सुबह पारादीप बंदरगाह पहुंचेगा है। भारत सरकार ने सरकारी रिफाइनरी कंपनियों को अमेरिका और कनाडा से कच्चा तेल खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया है, क्योंकि अमेरिकी खाड़ी तट से तेल खरीदना सस्ता विकल्प है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेलिना जेटली ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, एक की मौत