शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silver, Delhi Bullion Market
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (16:58 IST)

सोना और टूटा, चांदी में भी गिरावट

सोना और टूटा, चांदी में भी गिरावट - Gold, silver, Delhi Bullion Market
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर पीली धातु में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट के कारण शनिवार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 130 रुपए टूटकर 10 महीने के नए निचले स्तर 28 हजार 450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 630 रुपए लुढ़ककर 41 हजार 220 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के मद्देनजर सोने पर दबाव रहा। फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक 13 और 14 दिसंबर को होनी है। 
 
माना जा रहा है कि इसमें ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है। पिछली बार दिसंबर 2015 की बैठक में 10 साल के अंतराल के बाद ब्याज दर बढ़ाई गई थी। हालांकि, उसके बाद से अब तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसलिए दिसंबर में इसकी संभावना ज्यादा है।
 
सप्ताहांत पर शुक्रवार को करीब एक फीसदी टूटकर सोना हाजिर 1158.20 डॉलर तथा अमेरिकी सोना वायदा 1161.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
 
विश्लेषकों का मानना है कि फेड के बयान से पहले अगले सप्ताह बाजार में कोई ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा जाएगा। नवंबर में ही पीली धातु काफी चमक खो चुकी है तथा कुछ कारोबारियों का मानना है कि अब दरों में वृद्धि से भी कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन यदि दरें नहीं बढ़ती हैं तो निश्चित रूप से सोने में बड़ा उछाल देखा जा सकता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गुमशुदा! कोई बेटे, कोई भाई और कोई पति के इंतजार में