गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. GoAir offers heavy discounts on select routes
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 25 नवंबर 2017 (10:43 IST)

खुशखबर, अब मात्र 312 रुपए में करें हवाई सफर

खुशखबर, अब मात्र 312 रुपए में करें हवाई सफर - GoAir offers heavy discounts on select routes
मुंबई। घरेलू एयरलाइन कंपनी गो-एयर ने हवाई यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। इसके तहत एक तरफ की यात्रा मात्र 312 रुपए में की जा सकती है। 
 
इस विमानन कंपनी ने सात शहरों के लिए एक तरफ की यात्रा का शुरुआती किराया 312 रुपए रखा है।  इस ऑफर के तहत टिकट बुकिंग 24 नवंबर से शुरू हुई है और 29 नवंबर को खत्म हो जाएगी।
 
कंपनी कहा है कि इस दौरान बुक कराई गए टिकट से एक दिसंबर से अगले साल 28 अक्टूबर के बीच यात्रा की जा सकती है। टिकट बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही होगी।
 
इस ऑफर के तहत बुक कराए गए टिकट में टैक्स शामिल नहीं है। कंपनी ने बताया है कि ये स्पेशल ऑफर नई दिल्ली, कोच्चि, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद और लखनऊ मार्ग पर उपलब्ध है।
 
इसके साथ ही गो एयर ने चुनिंदा रूट्स पर नए ऑफर की पेशकश की है। जिसके तहत टिकटों की शुरुआती कीमत 1200 रुपए हैं। ऐसे में अगर आप बुधवार को बेंगलुरू से कोच्चि के बीच हवाई यात्रा करते हैं तो आपको मात्र 1203 रुपए की टिकट लेनी होगी। इसमें की सभी प्रकार के टैक्स शामिल रहेंगे।
ये भी पढ़ें
नरेंद्रभाई बात नहीं बनी, ट्रंप से और गले मिलने की जरूरत : राहुल गांधी