सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sunny Leone complain about Jet Airways flight delays
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 25 नवंबर 2017 (08:41 IST)

रोज लेट हो रही है जेट एयरवेज की उड़ान, सनी लियोनी नाराज

Sunny Leone
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी और उनके पति डैनियल वेबर ने जेट एयरवेज की चार उड़ानों के इस सप्ताह देर होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'सच में जेट एयरवेज हर रोज इस तरह से देर कर रहा है। पूरे सप्ताह हवाई जहाज में थी और सामान्यत: हर रोज एक उड़ान जेट एयरवेज की थी। हर दिन उन्होंने कम से कम एक घंटे की देरी की। मेरी सप्ताह की नींद बर्बाद हुई। कुछ किया जाना चाहिए।'
 
इसके बाद सनी के पति डैनियल वेबर ने ट्वीट किया कि उन्हें कंपनी से कॉल आया था और उनके द्वारा इसके लिए हवाई अड्डे को जिम्मेदार बताया जा रहा था।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने जेट एयरवेज के पायलटों की तीन सप्ताह चली हड़ताल से उसकी समय सारिणी बुरी तरह प्रभावित हुई। 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान से अमेरिका बोला, हाफिज सईद को फिर करो गिरफ्तार