गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Wild boar enters runway of Vizag airport, gets hit by IndiGo flight
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (14:31 IST)

जंगली सुअर से टकराया विमान, बाल-बाल बचे यात्री...

जंगली सुअर से टकराया विमान, बाल-बाल बचे यात्री... - Wild boar enters runway of Vizag airport, gets hit by IndiGo flight
मुंबई। विशाखापट्टनम से हैदराबाद जाने वाले इंडिगो विमान में बैठे यात्री और पायलट उस समय हैरान रह गए जब उड़ान से ठीक पहले अचानक हवाई पट्टी पर जंगली सुअर नजर आया और विमान के नीचे आ गया। हालांकि, पायलट ने विमान को रोकने के बजाए उड़ान भरना उचित समझा। विमान में करीब 160 यात्री और चालक दल के सदस्य मौजूद थे।
 
इंडिगो ने कहा कि ऐसे समय में पायलट उड़ान को नहीं रोक सकता था और उसे उड़ान भरने के लिए मजूबर होना पड़ा, लेकिन सावधानी बरतते हुए कुछ देर बाद उसने विमान को हवाई पट्टी पर उतारा। जिसके बाद किसी संभावित क्षति की जांच की गई।
 
विमानन कंपनी ने कहा कि जरुरी जांच के बाद विमान को यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम की वजह से उड़ान में डेढ़ घंटे देरी हुई। रविवार को हुई इस घटना की जानकारी नागर विमानन महानिदेशलय (डीजीसीए) को दे दी गई है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
राजमार्गों की शराब दुकानों पर पूरे देश में लागू होगा यह आदेश : सुप्रीम कोर्ट