शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोना पहली बार इतना महंगा, चांदी भी 200 रुपए उछली
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 अगस्त 2019 (16:27 IST)

सोना पहली बार इतना महंगा, चांदी भी 200 रुपए उछली

Gold | सोना पहली बार इतना महंगा, चांदी भी 200 रुपए उछली
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में जारी उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पड़ने के दबाव में गुरुवार को सोना दिल्ली सर्राफा बाजार में 250 रुपए चमककर पहली बार 40 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 200 रुपए उछलकर 49050 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव का रुख बना हुआ है। सोना हाजिर गुरुवार को 0.06 प्रतिशत उतरकर 1537.85 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.07 प्रतिशत गिरकर 1537.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.87 प्रति बढ़कर 18.49 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में जारी उतार-चढ़ाव के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव को देखते हुये निवेशकों के पीली धातु की ओर रुख करने से इसमें उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें
भारत की लताड़, दुनिया समझती है पाकिस्तान का झूठ