शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Air India, Air India Air Services, Advertising
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (12:40 IST)

एयर इंडिया ने विज्ञापन जारी कर ली इंडिगो की चुटकी

एयर इंडिया ने विज्ञापन जारी कर ली इंडिगो की चुटकी - Air India, Air India Air Services, Advertising
नई दिल्ली। विमानन कंपनी इंडिगो को यात्री पर हमले के मामले में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। इस बीच एयर इंडिया ने विज्ञापनों के माध्यम से इंडिगो पर निशाना साधते हुए यात्रियों को अनबिटेबल सेवा (सुरक्षित सेवा) देने का वादा किया है। इंडिगो के कर्मचारियों द्वारा यात्री के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने चुटकी लेते हुए सोशल साइट टि्वटर पर विज्ञापन जारी किए हैं।
 
विज्ञापन में एयर इंडिया ने 'अनबिटेबल सेवा' (बिना के किसी नुकसान के सेवा) देने का वादा किया है, इस विज्ञापन में 'बीट' शब्द का रंग नीला है, जो कि इंडिगो का (विषय रंग) थीम कलर है, जबकि दूसरे विज्ञापन में एयर इंडिया के व्यापार-चिह्न (ट्रेडमार्क) 'महाराज' को दिखाया गया है और लिखा गया है कि हम अपना हाथ सिर्फ नमस्ते करने के लिए उठाते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिखाया गया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो के कर्मचारी एक यात्री से मारपीट कर रहे हैं। यह घटना 15 अक्टूबर की है। इस घटना के बाद विमानन कंपनी ने यात्री से माफी मांगी। (भाषा)