शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. One Plus 3 T-mobile
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (21:16 IST)

वन प्लस-3टी भारत में पेश, कीमत 29,999 रुपए

वन प्लस-3टी भारत में पेश, कीमत 29,999 रुपए - One Plus 3 T-mobile
नई दिल्ली। मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी वनप्लस ने अपने स्मार्टफोन वनप्लस-3 का अद्यतन संस्करण 3टी शुक्रवार को भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपए है।
वनप्लस के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने बताया कि वनप्लस 3टी में 3400 एमएमएच की बैटरी, 6 जीबी रैम, 16 एमपी का कैमरा व ऑक्सीजेन ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह फोन 14 दिसंबर से पोर्टल अमेजन से बिकेगा। इसके साथ ही कंपनी ने 'मेक इन इंडिया' के तहत भारत में हैंडसेट विनिर्माण अगले महीने से फिर शुरू करने की घोषणा की है।
 
उन्होंने कहा कि वनप्लस 3टी के 64 जीबी संस्करण की कीमत 29,999 रुपए जबकि 128 जीबी संस्करण की कीमत 34,999 रुपए होगी। कंपनी ने अपने ग्राहकों से मिली राय व सुझावों के आधार पर कुछ बदलाव करते हुए यह संस्करण पेश किया है।
 
अग्रवाल ने कहा कि वनप्लस के भारत प्रमुख बाजार है और वह यहां अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है। इसके तहत जहां वह नए विशेष शोरूम खोल रही है वहीं बेंगलुरु में कंपनी का ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ अगले महीने से शुरू होगा। 
 
कंपनी ने 'मेक इन इंडिया' के तहत भारत में हैंडसेट बनाने शुरू किए थे जिन्हें आपूर्ति श्रृंखला संबंधी दिक्कतों के चलते रोक दिया गया लेकिन अब अगले महीने से कंपनी इसे फिर शुरू करेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैत्रेयी पुष्पा को मिला उदयराज सिंह सम्मान