शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Xiaomi Mi 8 Goes Out of Stock in Under 2 Minutes in First Sale
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 जून 2018 (18:47 IST)

Xiomi mi 8 लांच, दो मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक, दुनिया का पहला डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस वाला स्मार्ट फोन

Xiomi mi 8 लांच, दो मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक, दुनिया का पहला डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस वाला स्मार्ट फोन | Xiaomi Mi 8 Goes Out of Stock in Under 2 Minutes in First Sale
शिओमी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 8 सालाना इवेंट के दौरान चीन में लांच कर दिया है। Mi 8 शाओमी Mi 6 का अपग्रेडेड वर्जन है। शिओमी के पिछले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तरह एक बेहद अच्छे हार्डवेयर और दिलचस्प फीचर्स से लैस है। इस फ़ोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इसे कंपनी की आठवीं सालगिरह पर विशेष रूप से पेश किया गया है। खबरों के मुताबिक चीन में यह फोन दो मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया। एमआई 8 शाओमी का पहला स्मार्टफोन है जो एप्पल आईफोन एक्स जैसे डिस्प्ले नॉच से लैस है। फोन सफेद, नीले, गोल्ड और काले रंग के विकल्पों में उपलब्ध होगा।
 
फीचर्स की बात करें तो शिओमी एमआई 8 में 18.7:9 आस्पेक्ट रेशियो और 6.21 इंच का एमोलेड फुल HD + डिस्प्ले है। यह 2248 x 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 600 निट्स तक की ब्राइटनेस देता है। एमआई 8 को क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर चलाता है। फोन कंपनी के नए एंड्रॉइड ओरियो पर आधारित MIUI 10 पर चलता है जो नए फीचर्स से लेस है। एमआई 8 में 6 जीबी रेम मिलती है और यह तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। ये हैं 64 जीबी, 128 जीबी, व 256 जीबी।
आईफोन वाला खास फीचर :  आईफोन एक्स की तरह एमआई 8 में इंफ्रारेड फेस अनलॉक है जो अंधेरे में डिवाइस को सेक्यूरेली अनलॉक करने में सक्षम बताया गया है। साथ ही इंफ्रारेड सेंसर की मदद से इसके फेस अनलॉक को व्यक्ति के फोटो या वीडियो के जरिए बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है। एमआई 8 एक प्रीमियम ग्लास और मेटल से बने डिज़ाइन के साथ आता है। इसके फ्रंट में 2.5 डी कर्व्ड ग्लास है। नॉच व पतले बेजल के कारण यह यूजर को 88.5 प्रतिशत का बेहतर स्क्रीन टू बॉडी रेशो देता है। फिंगरप्रिंट सेंसर को हैंडसेट के पीछे लगाया गया है।
 
कैसा है फोन का कैमरा : एमआई 8 में पीछे की ओर 12 मेगापिक्सेल के दो कैमरे हैं। इनमें से एक एफ /1.8 अपर्चर वाला वाइड-एंगल लेंस है और दूसरा एफ/2.4 अपर्चर वाला टेलिफ़ोटो लेंस है। फोन का ड्‍यूल कैमरा सेटअप 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलिसशन, डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, एआई पोर्ट्रेट मोड, एआई सीन डिटेक्शन और डुअल एलईडी फ्लैश जैसी खूबियों के साथ आता है। एमआई 8 में एआई से संचालित स्टूडियो लाइटिंग फोटोग्राफी विकल्प भी मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 एपर्चर का 20 एमपी फ्रंट कैमरा है जो एआई पोर्ट्रेट सेल्फी और एआई ब्यूटी मोड के साथ आता है। हैंडसेट को DxOMark कैमरे परीक्षण में 105 का प्रभावशाली स्कोर मिला है जो आईफोन एक्स के 101 स्कोर से बेहतर है।

 
ड्‍युल फ्रीक्वेंसी जीपीएस वाला दुनिया का पहला फोन :  शिओमी एमआई 8 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस लगा हुआ है। फोन 4G वोल्टी, डुअल बैंड वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0 लो-एनर्जी और यूएसबी टाइप-सी के साथ आता है। क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 3,400 एमएएच बैटरी फोन को चलाती है।
 
क्या है कीमत : शिओमी एमआई 8 के स्टैंडर्ड 6 जीबी + 64 जीबी संस्करण का चीन में मूल्य 2699 युआन (28,500 रुपए) है। इससे अधिक 6 जीबी रैम + 128 जीबी संस्करण का मूल्य 2999 युआन (31,600 रुपए) है, जबकि 6 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज संस्करण की कीमत 3299 युआन (34,800 रुपए) है।