शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Mark Jukrberg, Narendra Modi
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (16:38 IST)

नरेन्द्र मोदी से मिलने आ रहे हैं मार्क जुकरबर्ग

नरेन्द्र मोदी से मिलने आ रहे हैं मार्क जुकरबर्ग - Mark Jukrberg, Narendra Modi
नई दिल्ली। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इसी महीने भारत आ रहे हैं। सोशल नेटवर्किंग  साइट फेसबुक के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और कुछ दिन पहले ही उसकी सीईओ शेरिल सेंडबर्ग यहां आई थीं।

जुकरबर्ग यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलेंगे। वे इंटरनेट डॉट आर्ग के पहले शिखर सम्मेलन  में भाग लेने आ रहे हैं, जो कि 9-10 अक्टूबर को यहां होगा। इस युवा अरबपति की यहां कई अन्य  प्रमुख मंत्रियों के साथ बैठक की भी संभावना है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिकी कंपनियों में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस व माइक्रोसॉफ्ट  के सत्या नडेला भारत आए हैं। इस लिहाज से जुकरबर्ग तीसरे प्रमुख कंपनी अधिकारी हैं, जो भारत  आ रहे हैं।

‘इंटरनेट डॉट आर्ग’ दुनियाभर में लोगों के लिए इंटरनेट की वहनीय पहुंच सुनिश्चित करने के लिए काम करता है। जुकरबर्ग प्रधानमंत्री मोदी के साथ इंटरनेट डॉट आर्ग पर फेसबुक व भारत सरकार के संभावित गठजोड़ के बारे में बात करेंगे। (भाषा)