शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook Chinese companies social media data leaks
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जून 2018 (19:53 IST)

फेसबुक ने किया खुलासा, चीनी मोबाइल कंपनियों के साथ साझा किए डेटा

फेसबुक ने किया खुलासा, चीनी मोबाइल कंपनियों के साथ साझा किए डेटा - Facebook Chinese companies social media data leaks
वॉशिंगटन। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का हुआवेई समेत कम से कम चार चीनी कंपनियों के साथ डेटा साझा समझौते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। उल्लेखनीय है कि चीनी मोबाइल कंपनी हुआवेई को अमेरिका सुरक्षा एजेंसियों द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना गया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक फेसबुक ने कहा कि चीनी कंपनियों के साथ समझौता उन्हें (कंपनियों) दोनों उपकरणों के उपयोगकर्ताओं और उनके दोस्तों के धार्मिक और राजनीतिक झुकाव, काम एवं शैक्षिक जानकारी तथा रिलेशनशीप स्टेटस सहित विस्तृत जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देता है।

इस तरह की अनुमति की पेशकश ब्लैकबेरी को भी की गई है। फेसबुक ने कहा, ये समझौता 2010 से पुराने है लेकिन हुआवेई के साथ समझौता सप्ताह के अंत तक खत्म हो जाएगा। न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि फेसबुक का हुआवेई, लेनोवो, ओप्पो और टीसीएल के साथ डेटा साझा समझौते हैं, जिसके चलते चीनी कंपनियों कुछ उपयोगकर्ताओं के डेटा तक निजी पहुंच रखती हैं।

अखबार ने कहा कि ये सौदे फेसबुक पर और अधिक मोबाइल उपयोगकर्ताओं को बढ़ाना देने के प्रयासों का हिस्सा है। इन समझौतों ने उपकरण निर्माताओं को कुछ फेसबुक फीचर्स जैसे एड्रेस बुक, 'लाइक' बटन और स्टेटस अपडेट्स की पेशकश करने की इजाजत दी। अमेरिकी सांसदों ने फेसबुक द्वारा चीनी कंपनियों के साथ किए गए इस तरह के समझौतों को लेकर चिंता जताई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एच-1बी वीजा में बड़ा बदलाव नहीं, एच-4 वीजा नीति में ‘कुछ नया’ नहीं