सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Watermelon Pakistan Model Social Media
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 जून 2018 (19:44 IST)

'चाय वाले' के बाद पाकिस्तान में फेमस हुआ 'तरबूज वाला'

'चाय वाले' के बाद पाकिस्तान में फेमस हुआ 'तरबूज वाला' - Watermelon Pakistan Model Social Media
कराची। करीब दो वर्ष पहले पाकिस्तान में एक चायवाला रातोंरात इतना चर्चित हुआ कि मॉडल बन गया। अरशद खान नाम के इस चाय वाले ने अपना म्यूजिक एल्बम भी निकाला था। अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के 'तरबूज वाले' की तस्वीर वायरल हो रही है। 
 
पाकिस्तान में यह तरबूज वाला वह इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है। पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, कराची में रमजान के महीने में इफ्तार से पहले एक और मीडिया सेंसेशन लोकप्रिय हुआ है। जब इस शख्स को देखा गया तो यह तरबूज काट रहा था। उस वक्त ये तस्वीर क्लिक की गई। उसकी प्यारी मुस्कान और भूरी आंखें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं।
 
ट्विटर पर इस शख्स की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। लड़कियां तरबूज काटते इस शख्स की तस्वीर शेयर कर रही हैं। एक महिला यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'तरबूज वाला पठान जैसा लड़का चाहिए जिंदगी में बस।' वहीं एक यूजर का कहना है कि 'ये चायवाले से भी ज्यादा स्मार्ट है।' इस शख्स की मुस्कान के पाकिस्तानी लोग दीवाने हो चुके हैं। 
 
फेसबुक पर जब इस 'तरबूजवाले' की तस्वीर वायरल होती दिखी तो उनके दोस्त मुहम्मद इंशाल ने सारी सच्चाई बताई और कहा कि 'भाइयो, ये कोई तरबूज वाला नहीं है। असल में ये मेरा दोस्त है और जल्द डॉक्टर बनने वाला है। सोशल मीडिया पर अब ये फेमस पर्सनेलिटी बन चुका है।' इस शख्स का नाम मोहम्मद ओवेज है जो कि कराची के जियाउद्दीन कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा है। 
 
ये तस्वीर मोहम्मद ओवेज ने फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो बनाई है और लोगों ने उन्हें 'तरबूज वाला' लिखकर मजे लिए हैं। इसके बाद तो ओवेज ने अपनी प्रोफाइल पर 'डॉ. तरबूज वाला' लिखा और लोगों को मुस्कराने का मौका दिया।
ये भी पढ़ें
भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या 1 अरब 4 करोड़ 90 लाख के पार