शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. DataWind, Internet
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 मार्च 2017 (22:07 IST)

200 रुपए में मिलेगा सालभर इंटरनेट

200 रुपए में मिलेगा सालभर इंटरनेट - DataWind, Internet
नई दिल्ली। कनाडा की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी डाटाविंड 200 रुपए में सालभर के लिए डाटा (इंटरनेट) की पेशकश कर सकती है। इसके लिए कंपनी की अपने दूरसंचार सेवा कारोबार में 100 करोड़ रुपए निवेश की योजना है जिसे वह लाइसेंस मिलने के बाद पहले छ: महीनों में निवेश करेगी।
 
सस्ते स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने वाली कंपनी ने पूरे देश में वर्चुअल नेटवर्क सेवाएं देने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। यह लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी डाटा सेवाएं और मोबाइल टेलीफोनी सेवाओं को पेशकश करने में सक्षम होगी, लेकिन वह यह सेवा केवल किसी मौजूदा दूरसंचार सेवाप्रदाता के साथ साझेदारी करने के बाद ही दे पाएगी।
 
पहले पंजाबी शिक्षा टैबलेट को पेश करने के एक कार्यक्रम से इतर कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा कि हमें एक महीने के भीतर लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। डाटाविंड कारोबार शुरू करने के लिए पहले छ: महीने में 100 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी का ध्यान डाटा सेवाओं पर रहेगा। डाटाविंड ने 3जी तकनीक पर आधारित ‘विद्याटैब-पंजाबी’ पेश किया है। इसकी कीमत 3,999 रुपएरखी गई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नोटबंदी के बाद आयकर विभाग को मिली इतनी नकदी