• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Shahrukh Khan admitted to KD Hospital in Ahmedabad due to dehydration
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 22 मई 2024 (19:18 IST)

KKR vs SRH : Shahrukh Khan मैच के बाद हुए अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती

Kolkata Knight Riders ने Sunrisers Hyderbad को हराकर पक्की की IPL Final की टिकट

KKR vs SRH  : Shahrukh Khan मैच के बाद हुए अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती - Shahrukh Khan admitted to KD Hospital in Ahmedabad due to dehydration
Shahrukh Khan Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders : अहमदाबाद, 22 मई 2024, मौजूदा आईपीएल 2024 के फाइनल मैचों का सिलसिला शुरू हो गया है। कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच क्वालीफायर मैच खेला गया, इस बीच बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान कल अपनी टीम को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे. गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी होने के कारण उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


शाहरुख खान के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से अस्पताल के आसपास भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
 
शाहरुख खान सोमवार को आईटीसी नर्मदा होटल पहुंचे
शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम सोमवार को अहमदाबाद पहुंची. टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट से सीधे वस्त्रपुर स्थित आईटीसी नर्मदा होटल पहुंचे। होटल में टीम का भव्य स्वागत किया गया. टीम के पहुंचने के तुरंत बाद बॉलीवुड अभिनेता और टीम के मालिक शाहरुख खान होटल पहुंचे. होटल की ओर से शाहरुख खान के लिए खास व्यंजन बनाए गए थे.

ये भी पढ़ें
राजस्थान ने टॉस जीतकर बेंगलुरु के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)