शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma praised that spin is the master in playing Suryakumar
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मई 2019 (17:14 IST)

IPL 2019 : रोहित शर्मा ने तारीफ करते कहा कि स्पिन को खेलने में महारथी हैं सूर्यकुमार

IPL 2019 : रोहित शर्मा ने तारीफ करते कहा कि स्पिन को खेलने में महारथी हैं सूर्यकुमार - Rohit Sharma praised that spin is the master in playing Suryakumar
चेन्नई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रतिभाशाली बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए उन्हें स्पिन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताया। सूर्यकुमार ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के पहले क्वालीफायर में 54 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। 
 
रोहित ने मैच के बाद कहा कि सूर्यकुमार स्पिन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं। हमें पता है कि चेन्नई के पास बेहतरीन स्पिन आक्रमण है और सूर्यकुमार स्पिन को बखूबी खेलते हैं। मैंने उन्हें करीब से खेलते देखा है। विकेट के पीछे वे जो शॉट खेलते हैं, वे आसान नहीं होते। हमें पता था कि वे ऐसी पारी जरूर खेलेंगे। 
 
'मैन ऑफ द मैच' सूर्यकुमार ने कहा कि पिच को देखने के बाद उन्होंने अपने शॉट तय किए और पहली पारी के बाद मैंने देखा कि क्या हुआ? खिलाड़ी हवा में ज्यादा शॉट नहीं खेल पा रहे थे। मैंने 1-2 रन लेने शुरू किए। पहली पारी के बाद हमने बात की कि शीर्षक्रम में से किसी को अंत तक खेलना होगा, क्योंकि यह आसान नहीं होगा। 
 
मुंबई के 3 स्पिनरों (जयंत यादव, कृणाल पांड्या और राहुल चहर) ने 11 ओवरों में 60 रन देकर 4 विकेट लिए। रोहित ने कहा कि चेन्नई को कम स्कोर पर रोकना जरूरी था, क्योंकि उनके बेहतरीन स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता। 
 
मुंबई ने चेपाक की पिच पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और रोहित ने इसका श्रेय हालात को बखूबी समझने को देते कहा कि हमारे पास संतुलित टीम है और हर हालात में खेलने में माहिर खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजों को भी भरोसा है कि उन्हें क्या करना है। यही वजह है कि हम चेन्नई में कामयाब रहे, क्योंकि हालात को समझकर खेले। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
6 केंद्र शासित प्रदेश : लोकसभा सीटों का परिचय