शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 11, Ravichandran Ashwin, Kings XI Punjab, Kings XI Punjab batsman
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 मई 2018 (13:18 IST)

अश्विन को भरोसा, बाकी मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे बल्लेबाज

अश्विन को भरोसा, बाकी मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे बल्लेबाज - IPL 11, Ravichandran Ashwin, Kings XI Punjab, Kings XI Punjab batsman
इंदौर। बल्लेबाजी में नाकामी से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने भरोसा जताया है कि उनके बल्लेबाज बाकी दो मैचों में बढ़िया प्रदर्शन के जरिए आईपीएल प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।


पहले बल्लेबाजी के बाद केवल 88 रनों के बेहद कम स्कोर पर पैवेलियन पहुंचने वाली किंग्स इलेवन पंजाब को सोमवार रात यहां होलकर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

अश्विन ने मैच के बाद कहा, हम अपने पिछले मैचों को भुलाकर अगले दो मुकाबले जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब को अपने अगले दो मैच मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ क्रमश: कल 16 मई और 20 मई को खेलने हैं। अश्विन की अगुवाई वाली टीम को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे।

पंजाब के कप्तान ने एक सवाल पर कहा, हमारी मध्यक्रम की बल्लेबाजी में समस्या है, लेकिन हमारे पास इस क्रम के बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। मुझे भरोसा है कि अगले दोनों मैचों में वे बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। अश्विन ने कहा, अगले दोनों मैच जीतने के लिए हम बेचैन हैं। अगर कोई टीम बेचैन है, तो वह खतरनाक हो सकती है।

उधर, रॉयल चैलेंजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (22 गेंदों पर नाबाद 40 रन) ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम जानती थी कि अगर किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाजों-क्रिस गेल और केएल राहुल को जल्दी पैवेलियन पहुंचा दिया जाए, तो मुकाबले पर मजबूत बढ़त बनाई जा सकती है।

उन्होंने कहा, मौजूदा आईपीएल सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब के प्रदर्शन को देखते हुए हमें पता था कि अगर उनकी सलामी जोड़ी (गेल और राहुल) को जल्दी आउट कर दिया जाए, तो विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका जा सकता है। पटेल ने कहा, उमेश यादव और हमारे अन्य गेंदबाजों ने इसी रणनीति के तहत काम किया। उन्होंने सही जगह पर गेंदे फेंककर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया कि वे गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दें।
ये भी पढ़ें
आयरलैंड के पहले शतकवीर बने केविन ओ ब्रायन