• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Colin Munro to strengthen Delhi team
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (12:32 IST)

दिल्ली में शामिल हुआ यह तूफानी बल्लेबाज, केकेआर की खैर नहीं

दिल्ली में शामिल हुआ यह तूफानी बल्लेबाज, केकेआर की खैर नहीं - Colin Munro to strengthen Delhi team
दिल्ली। आईपीएल में आज का मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला जाना है।  दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपने 6 मैचों में से 5 मैच हारकर सबसे नीचले पायदान पर खड़ी है। ऊपर से अधबीच में गौतर गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी। 
टीम दिल्ली के लिए जीत का कोई तुरुप का पत्ता साबित हो सकता है तो उनका वह बल्लेबाज जो अंतरराष्ट्रीय टी-20 में तीन शतक जड़ चुका है। यहां पर बात हो रही है न्यूजीलैंड के खब्बू बल्लेबाज कॉनिल मूनरो की जो 163 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। वह न केवल तेज बल्लेबाजी करते हैं पर ज्यादातर मौकों पर विपक्षी टीम को खेल से बाहर भी कर देते हैं। 
 
हालांकि पिछले दो मैचों में कॉलिन मुनरों अपनी छवि के अनूरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए है, लेकिन आज के मैच में वह अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के मूड में उतरेंगे। हालांकि कोलकाता के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा है लेकिन , सुनील नारायण, कुलदीप यादव और पियूष चावला को उन्हें रोकना एक चुनौती के समान होगा। 
 
दिल्ली के लिए एक और हार टूर्नामेंट से बाहर होने की औपचारिकता पूरी कर देगा। इसलिए टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि कॉलिन मूनरों अपने चिरपरिचित अंदाज में एक तूफानी पारी खेलें। जिससे  गेंदबाज कम तनाव लेकर कोलकाता के बल्लेबाजों को रोक सकें। 
 
शुरुआती झटकों के बाद केकेआर ने इस सीजन में लय प्राप्त कर ली है और वह दिल्ली डेयरडेविल्स को एक मैच हरा भी चुकी है। वहीं दिल्ली का मनोबल टूटा हुआ है और नए कप्तान श्रेयस अय्यर पर टीम को टूर्नामेंट में वापसी दिलाने का दबाव हैं। (फोटो साभार- आईपीएलटी20.कॉम)
ये भी पढ़ें
रोहित अगर इस मैच में नहीं जीते तो कप्तानी खतरे में, ये हैं कारण