शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Delhi Daredevils to play with KKR in IPL match
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (13:26 IST)

दिल्ली का सामना केकेआर से, नए कप्तान के साथ भाग्य बदलने की उम्मीद

दिल्ली का सामना केकेआर से, नए कप्तान के साथ भाग्य बदलने की उम्मीद - Delhi Daredevils to play with KKR in IPL match
नई दिल्ली। पिछले छह मैचों में से पांच गंवा चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें आईपीएल के मौजूदा सत्र में जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी। 
 
टूर्नामेंट में अभी तक दिल्ली के ना तो बल्लेबाज चल सके हैं और ना ही गेंदबाजी में धार नजर आई है। अभी तक उसे एकमात्र जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली है जबकि बाकी पांच मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है।
 
लगातार हार से आजिज आकर कप्तान गौतम गंभीर ने न सिर्फ कप्तानी छोड़ दी बल्कि खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए वेतन नहीं लेने का भी फैसला किया। अब उनकी जगह श्रेयस अय्यर को कमान सौंपी गई है लिहाजा शुक्रवार को नए कप्तान के साथ मेजबान को भाग्य बदलने की भी उम्मीद होगी। 
 
गंभीर का खराब फार्म दिल्ली की चिंता का सबब रहा है जो छह मैचों में 17 की खराब औसत से 85 रन ही बना सके हैं। रिषभ पंत ने छह मैचों में 227 और अय्यर ने 151 रन बनाये हैं जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में 45 गेंद में 57 रन की पारी शामिल है लेकिन जासन रे, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मौरिस जैसे विदेशी सितारों ने निराश किया। 
 
गेंदबाजी में लियाम प्लंकेट ने पंजाब के खिलाफ मौजूदा सत्र का पहला मैच खेलते हुए तीन विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट छह मैचों में नौ विकेट ले चुके हैं। लेग स्पिनर राहुल तेवातिया ने छह मैचों में छह विकेट लिए जबकि निजी समस्याओं से जूझ रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चार ही मैच खेल सके जिनमें तीन विकेट उनकी झोली में गिरे।
 
केकेआर के बल्लेबाजों के सामने दिल्ली को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दूसरी ओर केकेआर की स्पिन तिकड़ी वेस्टइंडीज के सुनील नारायण (आठ विकेट), कुलदीप यादव (छह विकेट) और पीयूष चावला (पांच विकेट) ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन प्रभावी रहे हैं हालांकि दूसरे छोर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका।
 
बल्लेबाजों में कप्तान दिनेश कार्तिक ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए छह मैचों में 194 रन बनाए जबकि क्रिस लिन 181 रन बना चुके हैं।
 
शाहरूख खान की टीम को पिछले मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर पंजाब ने हराया हालांकि इससे पहले उसने लगातार दो मैच जीते हैं। छह मैचों में छह अंक लेकर केकेआर अभी अंकतालिका में चौथे स्थान पर है और कल जीत के साथ शीर्ष तीन में पहुंचना चाहेगी। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
सनराइजर्स हैदराबाद का प्लान तैयार, किंग्स इलेवन पंजाब को इस तरह हराएगी