शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Fine on Virat Kohli
Written By
Last Updated :बेंगलुरू , गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (09:41 IST)

कोहली को बड़ा झटका, लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

कोहली को बड़ा झटका, लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना - Fine on Virat Kohli
बेंगलुरू। रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली पर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बुधवार रात हुए मैच में धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
 
मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन सुपरकिंग्स ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 34 गेंद में 70 रन की तूफानी पारी की बदौलत दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया 
 
आईपीएल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'आईपीएल की आचार संहिता के संदर्भ में न्यूनतम ओवर गति का मौजूदा सत्र का उनकी टीम का यह पहला अपराध है इसलिए कोहली पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली का सामना केकेआर से, नए कप्तान के साथ भाग्य बदलने की उम्मीद