गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump to make big announcement on Iran nuclear deal
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 8 मई 2018 (11:06 IST)

ईरान परमाणु समझौते से अलग हो सकता है अमेरिका

ईरान परमाणु समझौते से अलग हो सकता है अमेरिका - Trump to make big announcement on Iran nuclear deal
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि वह ईरान परमाणु समझौते से हटने को लेकर मंगलवार को अपने फैसले की घोषणा करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि ट्रंप इस समझौते के कड़े आलोचक रहे हैं और उन्होंने इस समझौते से हटने की धमकी भी दी हुई है। इस समझौते पर अंतिम फैसला लेने के लिए ट्रंप के पास 12 मई तक का समय है।
 
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में ईरान ने अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के तहत ईरान ने उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमति जताई थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पहले मित्र पुलिस ने निभाई मित्रता और फिर लिखा दिया मुकदमा...