सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump Blocks Broadcom Bid for Qualcomm
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 13 मार्च 2018 (15:09 IST)

ट्रंप ने क्वालकाम के प्रस्तावित अधिग्रहण पर लगाई रोक

ट्रंप ने क्वालकाम के प्रस्तावित अधिग्रहण पर लगाई रोक - Trump Blocks Broadcom Bid for Qualcomm
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकाम के प्रस्तावित अधिग्रहण पर मंगलवार को रोक लगा दी है।
 
सिंगापुर की प्रतिस्पर्धी कंपनी ब्रॉडकाम अमेरिकी कंपनी का 117 अरब डॉलर में यह अधिग्रहण करने वाली थी और यह प्रौद्योगिकी जगत का अब तक का सबसे बड़ा सौदा होता। माना जा रहा है कि अमेरिका ने चिप बाजार में चीन की बढ़त की आशंकाओं के मद्देनजर यह रोक लगाई गई है।
 
ट्रंप ने अपने अधिशासी आदेश में कहा, ऐसे विश्वस्त प्रमाण मिले हैं जिससे यह संदेह पुख्ता होता है कि ब्रॉडकाम द्वारा क्वालकाम के अधिग्रहण से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। उन्होंने आदेश दिया कि ब्रॉडकाम के क्वालकाम को खरीदने पर तत्काल स्थायी पाबंदी लगाई जाती है।
 
यदि यह सौदा पूरा होता तो उससे बनने वाली संयुक्त कंपनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चिप विनिर्माता होती। इंटेल और सैमसंगइस समय दो सबसे बड़ी चिप विनिर्माता हैं।
 
ब्रॉडकाम ने जारी बयान में कहा कि वह राष्ट्रपति के आदेश की समीक्षा कर रही है। उसने कहा कि ब्रॉडकाम इस बात को खरिज करती है कि क्वालकाम के प्रस्तावित अधिग्रहण से राष्ट्रीय सुरक्षा को किसी तरह का खतरा होगा।
 
अमेरिका के अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि ट्रंप के इस निर्णय के पीछे चीन मुख्य वजह है। पिछले सप्ताह अमेरिका के कई सांसदों ने इस अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग की थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सिर्फ एक मिनट, आपके आधार में हो जाएगी सेंधमारी (देखें वीडियो)