• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. threat of corona virus in 21 countries, WHO announce health emergency
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (08:00 IST)

21 देशों में Corona Virus का आतंक, WHO का हेल्थ इमरजेंसी का एलान

21 देशों में Corona Virus का आतंक, WHO का हेल्थ इमरजेंसी का एलान - threat of corona virus in 21 countries, WHO announce health emergency
वॉशिंगटन। Corona Virus का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दुनिया के 21 देशों में इसका आतंक नजर आ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। चीन में इस वायरस से संक्रमित 170 लोगों की मौत हो चुकी है और 7736 लोग इससे प्रभावित हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस ने कहा कि हेल्थ इमरजेंसी के पीछे प्रमुख कारण चीन की मौजूदा स्थिति नहीं है बल्कि जिस तरह यह दूसरे देशों में फैल रहा है, वो है। उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि यह वायरस उन देशों में भी फैल सकता है जहां स्वास्थ्य प्रणाली कमजोर है।
 
आरएमएल में 5 और लोग भर्ती : राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पांच और लोगों को घातक कोरोना वायरस के संपर्क में आने के संदेह के बाद भर्ती कराया गया है। इनमें चार पुरुष और एक महिला है। सभी पांच खुद ही आरएमएल अस्पताल आएं हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत और बुखार है। उन्हें पृथक वार्ड में रखा गया है। उनके खून के नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है।
ट्रंप ने बनाया कोरोना वायरस कार्यबल : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक कार्यबल गठित किया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिश्म ने बताया कि इस कार्य बल की अगुवाई स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स अजार करेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से इसका संचालन होगा। उन्होंने बताया कि कार्य बल के सदस्यों की बैठक दैनिक आधार पर होगी।
ये भी पढ़ें
ट्रक में छिपे आतंकियों से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर