शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj UN Speech Arrogant : Chinese Media
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (12:16 IST)

सुषमा के भाषण से भड़का चीन, बताया अभिमानी

सुषमा के भाषण से भड़का चीन, बताया अभिमानी - Sushma Swaraj UN Speech Arrogant : Chinese Media
बीजिंग। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के खिलाफ सुषमा स्वराज के तीखे हमले से चीन भी भड़क गया है। एक चीनी अखबार ने सुषमा को अभिमानी बताया है लेकिन यह भी स्वीकार किया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद है।
 
चीन सरकार द्वारा संचालित ‘ग्लोबल टाइम्स’ के संपादकीय में कहा गया है, 'पाकिस्तान में आतंकवाद है। लेकिन आतंकवाद का समर्थन करना क्या देश की राष्ट्रीय नीति है? आतंकवाद का निर्यात करके पाकिस्तान को क्या फायदा मिल सकता है? पैसा या सम्मान?'
 
गौरतलब है कि सुषमा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में दोनों देशों को आजादी मिलने के बाद से भारत की उपलब्धियों की पाकिस्तान से तुलना की थी और आतंकवाद के मुद्दे पर भी पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
योगी बोले, प्रयाग कुंभ से पहले स्वच्छ और निर्मल होगी गंगा