शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Samsung chief Lee arrested as South Korean corruption probe
Written By
Last Modified: सोल , शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (11:50 IST)

भारी पड़ा भ्रष्टाचार, सैमसंग प्रमुख ली जेई गिरफ्तार

भारी पड़ा भ्रष्टाचार, सैमसंग प्रमुख ली जेई गिरफ्तार - Samsung chief Lee arrested as South Korean corruption probe
सोल। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग प्रमुख ली जेई योंग को भ्रष्टाचार और घूस देने के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस स्कैंडल के कारण राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई पर महाभियोग चलाया गया है।
 
अदालत के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि नए आपराधिक आरोपों और नए सबूतों के मद्देनजर ली जेई योंग को गिरफ्तार करना जरूरी हो गया है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन ली जेई योंग पर सुचारु रूप से कंपनी के नेतृत्व परिवर्तन के लिए सरकार का समर्थन हासिल करने के वास्ते पार्क की करीबी मित्र को करीब 40 मिलियन डॉलर की घूस देने का आरोप है।
 
देश को हिलाकर रखने वाले इस घोटाले में कथित भूमिका को लेकर योंग से कई बार पूछताछ की गई। सैमसंग के वारिस माने जा रहे 48 वर्षीय योंग को इस स्कैंडल का मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है। सैमसंग प्रमुख की गिरफ्तारी कंपनी के लिए एक झटका है जिसकी दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका है और वह दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स में 425 अंक की उछाल, निफ्टी 8,800 के पार