सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Private part, Rape charges, Rape accused
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मई 2018 (15:38 IST)

कोर्ट में प्रायवेट पार्ट दिखाकर बरी हुआ रेप का आरोपी...

कोर्ट में प्रायवेट पार्ट दिखाकर बरी हुआ रेप का आरोपी... - Private part, Rape charges, Rape accused
एक युवक ने बलात्‍कार के आरोप के बचाव में अपना पक्ष रखते हुए अदालत में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए जज के सामने अपना प्रायवेट पार्ट ही दिखा दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि कोई इस हद तक भी जा सकता है, लेकिन यह सच है। क्‍यों‍कि आरोपी युवक को अंत में यही तरीका सूझा और वह उस आरोप में बरी भी हो गया।


खबरों के मुताबिक, यह मामला अमेरिका के कनेक्टिकट का है, यहां एक बलात्‍कार के आरोपी डेसमंड जेम्स नामक युवक को इस हफ्ते कोर्ट ने बरी कर दिया, लेकिन खुद को निर्दोष साबित करने के लिए युवक ने जो तरीका अपनाया वह सबको हैरान करने वाला है। दरअसल, इस युवक ने कोर्ट में ही अपनी पैंट खोली और जूरी को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया।

आरोपी के वकील के अनुसार, उनके मुवक्किल के पास खुद को निर्दोष साबित करने के लिए यही एक तरीका था। युवक पर साल 2012 में एक महिला का बलात्कार करने का आरोप था। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि जिस आदमी ने उसका बलात्‍कार किया, वह एक अश्वेत था, जिसके प्राइवेट पार्ट का रंग शेष शरीर की तुलना में हल्का था। साल 2014 में एक न्यूज रिपोर्ट में फोटो देखने के बाद महिला ने डेसमंड जेम्स नाम के शख्स को खुद के बलात्कार का आरोपी बताया था।

वकील के अनुसार, महिला ने आरोपी के प्रायवेट पार्ट के बारे में जो जानकारी दी थी, उनके मुवक्किल का प्राइवेट पार्ट उससे मेल नहीं खाता। सुनवाई के दौरान वकील ने आरोपी युवक के प्रायवेट पार्ट की कुछ तस्वीरें दिखाकर यह साबित करने की योजना बनाई कि वह आरोपी नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य से फोटो में फ्लैश की वजह से सब खराब हो गया।

बाद में सुनवाई शुरू होने पर 6 सदस्यों वाली जूरी को पहले इस बारे में जानकारी दी गई। फिर आरोपी जेम्स को जूरी के सामने पेश किया गया। यह पूरी प्रक्रिया सिर्फ 3 से 5 सेकंड की थी। हालांकि जेम्स अब तक रिहा नहीं हुआ, क्‍योंकि वह बीते साल एक घर में जबरन घुसकर 10 साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न का दोषी करार हुआ और फिलहाल 65 साल की जेल की सजा काट रहा है।
ये भी पढ़ें
आ गया बाबा का पतंजलि सिम कार्ड, 144 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दो जीबी डेटा