• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Police, German
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (17:52 IST)

पुलिस ने कहा- 'ब्लाउज खोलकर स्तन दिखाओ'

पुलिस ने कहा- 'ब्लाउज खोलकर स्तन दिखाओ' - Police, German
बर्लिन। एजेंसी के एक समाचार के अनुसार जर्मनी में भारतीय मूल की एक महिला को हवाई अड्‍डे पर अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा। भारतीय मूल की इस 33 वर्षीय महिला का आरोप है कि उसे जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर बेहद अपमानजनक बर्ताव का शिकार होना पड़ा। 
पुलिसकर्मियों ने उससे पूछा कि क्या वह अपने बच्चे को स्तनपान करा रही है? इसे साबित करने के लिए हवाई अड्डे के पुलिस अधिकारियों ने उससे अपने स्तनों को निचोड़कर दिखाने को कहा। गायत्री बोस नामक भारतीय मूल की पीड़ित महिला हैं, जो कि सिंगापुर में रहती हैं। वे एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर के पद पर हैं। 
 
श्रीमती बोस के 2 बच्चे हैं। एक बच्चा 3 साल का है और एक 7 महीने की बच्ची है। गायत्री ने बताया कि उन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। उनका कहना है कि अपने साथ हुए व्यवहार से उन्होंने बेहद अपमानित महसूस हुआ। वे अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का भी मन बना रही हैं।
 
गायत्री ने कहा कि वे अपनी बच्ची को स्तनपान कराती हैं और उनके पास एक ब्रेस्ट पंप था। हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान जब उनके पास यह ब्रेस्ट पंप पाया गया, तो हवाई अड्डे की पुलिस को उन पर शक हुआ। गायत्री के पास ब्रेस्ट पंप तो था, लेकिन उनकी बच्ची इस यात्रा के दौरान उनके साथ नहीं थी। जर्मन पुलिस ने कहा, 'अगर किसी के पास कोई संदिग्ध चीज बरामद की जाती है तो उस यात्री और उसके सामान की तलाश होती है। आपने स्तनपान कराने वाली मां के लिए जो चीजें बताई हैं, वे निर्देशों में शामिल नहीं हैं।'
 
विदित हो कि गायत्री अकेली यह यात्रा कर रही थीं। उनका कहना है कि पिछले सप्ताह गुरुवार को जब वे पेरिस के लिए विमान पर सवार होने जा रही थीं, उसी समय उन्हें हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के लिए रोका गया। उनके बैग को एक्स-रे मशीन में जांच के लिए डाला गया। इसके बाद ही उन्हें पूछताछ के लिए अलग बुलाया गया। गायत्री के मुताबिक अधिकारियों ने उससे पूछा, 'आप स्तनपान करा रही हैं? आपका बच्चा कहां है? आपका बच्चा सिंगापुर में है?' 
 
इसके बाद अधिकारियों ने उनका पासपोर्ट ले लिया और उन्हें आगे की पूछताछ के लिए महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा एक कमरे में ले जाया गया। गायत्री का आरोप है कि कमरे के अंदर उनसे अपना ब्लाउज खोलकर अपने स्तन दिखाने के लिए कहा गया। गायत्री बताती हैं कि महिला पुलिस अधिकारी चाहती थीं कि वे अपने स्तनों को निचोड़कर यह साबित करें कि उनके स्तनों में दूध आ रहा है।
 
गायत्री ने बताया कि इसके बाद पंप को साफ कर उनका पासपोर्ट उन्हें लौटा दिया गया और उन्हें यात्रा करने की अनुमति दी गई। वे कहती हैं, 'जब उन्होंने मुझे जाने की इजाजत दी, तब मैंने उनसे कहा कि किसी के साथ ऐसा व्यवहार करना सही नहीं है। मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्हें अहसास है कि उन्होंने मेरे साथ कैसा बर्ताव किया है?' 
ये भी पढ़ें
इंसानी खून पीने वाली रियल वैम्पायर