बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vampire, Queensland, human blood
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (17:59 IST)

इंसानी खून पीने वाली रियल वैम्पायर

इंसानी खून पीने वाली रियल वैम्पायर - Vampire, Queensland, human blood
ब्रिसबेन। इस दुनिया में कुछ ऐसे लोग हैं, जो अजीबोगरीब शौक रखते हैं। ऐसी ही हैं क्वींसलैंड की जॉर्जिया कॉन्डन जिन्हें इंसानी खून पीने का शौक है। अभी तक आपने फिल्मों में भूत- पिशाच की कहानियां ज्यादातर देखी-सुनी होंगी। लेकिन क्या कभी रियल लाइफ की वैम्पायर (इंसानी खून पीने वाले प्रेत) के बारे में सुना है या देखा है? 
अगर नहीं सुना तो यहां जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहने वाली 38 वर्षीय जॉर्जिया कॉन्डन को रियल लाइफ वैम्पायर के तौर पर जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंसानों का खून पीना उसकी मजबूरी नहीं बल्कि शौक और आदत है। वे बताती हैं कि जब वे 17 साल की थी तब उसने पहली बार इंसानी खून का स्वाद चखा था। बस फिर क्या था? तब से ही उसे इंसानी खून पीने की आदत लग गई।
 
शुरुआत में तो उसे एक लड़की मिली जिसने उसे कई दिनों तक अपना खून पिलाया। विदित हो कि जॉर्जिया को ये खून पीने का चस्का वैम्पायर फिल्में 'ट्वाइलाइट, वैम्पायर डायरी' जैसी फिल्में देखकर ही पैदा हुआ। वे बताती हैं कि बाद में ब्रिसबेन में उसकी मुलाकात उसके बॉयफ्रेंड जमाएल से हुई जिससे उसने खून पीने की इच्छा जताई। हैरानी की बात यह है कि उनकी यह बात सुनकर वे बिलकुल भी चौंके नहीं बल्कि इस पर वे फौरन मान भी गए। 
 
इसके बाद से वे हर सप्ताह उसे अपना खून पिलाते हैं, हालांकि जॉर्जिया कई लोगों का खून पीने के बाद एनीमिया और थैलेसीमिया जैसी कई बीमारियों से ग्रसित हो चुकी हैं। इसी कारण से उन्हें खून का टेस्ट अच्छा लगता है। इतना ही नहीं, वैम्पायर की तरह धूप में भी जाने से उन्हें तकलीफ होती है।
ये भी पढ़ें
क्या है ‘गार’ और क्या होगा इसका काम?