गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. plane crashes outside Philippine capital, killing seven
Written By
Last Modified: मनीला , शनिवार, 17 मार्च 2018 (14:30 IST)

फिलीपींस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 मरे

फिलीपींस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 मरे - plane crashes outside Philippine capital, killing seven
मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला के उत्तर में शनिवार को एक विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें उस पर सवार छह लोगों समेत सात व्यक्तियों की मौत हो गई।
 
फिलीपींस नगर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने बताया कि लाइट एयर एक्सप्रेस द्वारा संचालित दो इंजन वाले 'दि पाइपर 23 अपाचे' विमान पास के हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक मकान पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस छोटे विमान पर दो पायलट समेत छह लोग सवार थे। इसने उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित लुजोन के लाओग के लिए उड़ान भरी थी।
 
फिलीपींस सीएनएन और रेडियो डीजेडएमएम के मुताबिक इस हादसे में विमान पर सवार छह लोगों समेत सात लोग मारे गए। अपोलोनियो ने बताया कि लाइट एयर एक्सप्रेस द्वारा संचालित सभी विमानों की जांच की जा रही है। 
 
फिलीपींस पुलिस के मुख्य प्रवक्ता और मुख्य अधीक्षक जॉन बुलाकाओ ने एक वक्तव्य में कहा कि जांच में पता चला कि विमान ने प्लेयरिड हवाई अड्डे के रनवे से उड़ान भरी लेकिन दुर्भाग्य से वह आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में आतंकी हमला, बाल-बाल बचे एसएसपी