• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US warns Pakistan on terrorism
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 17 मार्च 2018 (10:09 IST)

आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई में पाक नाकाम, अमेरिका ने चेताया

आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई में पाक नाकाम, अमेरिका ने चेताया - US warns Pakistan on terrorism
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा कि पाकिस्तान ट्रंप प्रशासन की मांग के अनुरूप आतंकी समूहों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में नाकाम रहा है और उसे आगाह किया कि अमेरिका अफगानिस्तान में अपने कर्मियों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने को तैयार है।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल अगस्त में अपनी दक्षिण एशिया नीति की घोषणा करते हुए अफगानिस्तान में हमले करने वाले आतंकी समूहों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की थी।
 
ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दक्षिण एशिया नीति की घोषणा के छह महीने बाद पाकिस्तान उस तरह की निर्णायक कार्रवाई करने में नाकाम रहा है जिसकी अमेरिका मांग कर रहा है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस महाधिवेशन में तय होगी पार्टी की दिशा