शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Philippines
Written By
Last Updated :किदापवन , शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (17:09 IST)

गोलीबारी में फिलीपींस के महापौर व 9 अंगरक्षकों की मौत

गोलीबारी में फिलीपींस के महापौर व 9 अंगरक्षकों की मौत - Philippines
किदापवन। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डूटेर्टे के मादक पदार्थ तस्करी संबंधी अपराध पर कार्रवाई तेज करने की धमकी के बाद इस संबंध में आरोपी फिलीपींस के महापौर और 9 अंगरक्षकों की शुक्रवार को पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
दक्षिणी सऊदी अम्पातुआन शहर के महापौर सम्सुद्दीन दिमौकोम उन 150 से अधिक सरकारी अधिकारियों, न्यायाधीशों और पुलिस में से एक हैं जिनकी पहचान डुटेर्टे ने इस साल की शुरुआत में अवैध मादक पदार्थ कारोबार में संलिप्तता को लेकर की थी।
 
इस भीषण अपराध युद्ध में 3,800 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और इसे लेकर अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह आलोचना कर चुके हैं। इन सभी ने पुलिस पर सीधे तौर पर संदिग्धों को मारने का आरोप लगाया है।
 
पुलिस के प्रवक्ता सुपरिंटेंडेंट रोमियो गाल्गो ने बताया कि दिमौकोम और उनके सुरक्षाकर्मियों के वाहन में अवैध नशीला पदार्थ होने का संदेह होने पर मादक पदार्थरोधी पुलिस ने एक जांच चौकी पर उनके वाहन को रोका जिसके बाद महापौर और उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन पर गोलियां बरसाईं।
 
अधिकारियों ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें इन सभी व्यक्तियों की मौत हो गई। ये सभी राजधानी मनीला से करीब 950 किलोमीटर दक्षिण में मकीलाला के रहने वाले थे। गाल्गो ने बताया कि संदिग्ध भारी हथियारों से लैस थे और उन्होंने कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके कारण उन्होंने जवाबी गोलीबारी की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जजों की नियुक्ति मामले में केंद्र को कड़ी फटकार