गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, Pakistani tribal area, terrorist encounter
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जून 2018 (11:51 IST)

पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में आतंकियों से झड़प, दो की मौत

Pakistan
पेशावर। अफगान सीमा के निकट स्थित पाकिस्तान के अशांत कबाइली इलाके में पश्तून कार्यकर्ताओं और स्थानीय आतंकियों के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए।


अधिकारियों ने बताया कि झड़प दक्षिण वजीरिस्तान के मुख्य शहर वाना के रूस्तम बाजार में हुई। यहां सेना पहले भी तालिबान और अलकायदा के आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चुकी है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ने बताया, मंजूर पश्तीन के कार्यकर्ताओं को मौलवी नजीर समूह के स्थानीय आतंकियों ने रैली निकालने से रोका, जिसके चलते उनके बीच झड़प शुरू हो गई।

पश्तून कार्यकर्ताओं ने आतंकियों के दो कार्यालयों को आग लगा दी, जिसके बाद हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वायरल न्यूज़, मुस्लिम युवक ने हिंदू बच्चे की जान बचाने के लिए तोड़ा रोजा