मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. nawaz sharif daughter soninlaw accused in corruption case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 (08:21 IST)

नवाज शरीफ, उनकी बेटी और दामाद पर भ्रष्टाचार के मामले में आरोप तय

Nawaz Sharif
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने पाकिस्तान के बेदखल प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम और उनके दामाद रिटायर्ड कैप्टन मोहम्मद सफदर पर आरोप तय किए हैं। इन तीनों पर कोर्ट ने लंदन में फ्लैट्स के एक मामले में आरोप तय किए हैं, ये आरोप गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान तय किए गए।
 
67 साल के नवाज़ शरीफ को जुलाई महीने में सुप्रीम कोर्ट ने अज्ञात स्रोतों से अघोषित आय के मामले में प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य ठहरा दिया था। इसके बाद नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था।
 
कोर्ट के इस फ़ैसले पर मरियम नवाज ने कहा कि वो भागने वालों में से नहीं हैं। मरियम ने कहा, 'हम वो लोग हैं जो बाहर से मुल्क आए हैं। हम इंसाफ की प्रक्रिया में शामिल होने आए हैं, हम लोग कोर्ट और कानून का सम्मान करते हैं। हमारे लिए अदालतें कोई नई बात नहीं हैं।'
 
नवाज शरीफ अभी ब्रिटेन में हैं, इससे पहले नवाज शरीफ, मरियम और सफदर ने कोर्ट में आरोप तय किए जाने को खारिज करने की अपील की थी, जिसे अदालत ने नकार दिया।
 
शहजाद मलिक के मुताबिक गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान मरियम नवाज और उनके पति कैप्टन मोहम्मद सफदर मौजूद थे। वहीं नवाज शरीफ की तरफ के उनके वकील जफर खान मौजूद थे।
 
इस्लामाबाद स्थित संवाददाता के अनुसार कोर्ट के जज मोहम्मद बशीर ने आरोप तय करने की घोषणा की तो मरियम, सफदर और नवाज के वकील ने खुद को बेकसूर बताया। इन्होंने भेदभाव का भी आरोप लगाया और कहा कि उनकी इंसाफ की लड़ाई जारी रहेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुतिन ने कहा- सीरिया आतंकवादियों से जल्द होगा मुक्त