गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (10:58 IST)

शरीफ के दामाद के बयान पर बवाल, क्या बोले पाकिस्तानी गृहमंत्री...

शरीफ के दामाद के बयान पर बवाल, क्या बोले पाकिस्तानी गृहमंत्री... - Nawaz Sharif
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृहमंत्री और पीएनएल-एन के वरिष्ठ नेता अहसान इकबाल ने पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद मुहम्मद सफदर के संसद में अल्पसंख्यक अहमदी समुदाय के बारे में दिए गए नफरत फैलाने संबंधी बयान को दुखद करार दिया है।
 
न्यूज इंटरनेशनल की गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के गृहमंत्री ने कहा कि नेशनल असेंबली में इस तरह के नफरत संबंधी बयानों को सुनना वाकई अफसोसजनक है और हम समावेशी पाकिस्तान में विश्वास रखते हैं। देश सभी अल्पसंख्यकों का सम्मान करता है। 
 
अपदस्थ प्रधानमंत्री दामाद (सेवानिवृत्त) कैप्टन सफदर अहमदी समुदाय पर दिए गए अपने बयान को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं और उनकी सोशल मीडिया पर भी भारी आलोचना हो रही है। 
 
कैप्टन सफदर ने मंगलवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा था कि ये (अहमदी) लोग देश, देश के संविधान और विचारधारा के लिए खतरा हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि वे सशस्त्र बलों में अहमदी समुदाय की भर्ती पर प्रतिबंध लगाने के लिए असेंबली में एक प्रस्ताव पेश करना चाहते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
घर में शौचालय नहीं तो जाएगी नौकरी...