गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Myanmar violence, terrorism, missing Hindus
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (23:29 IST)

सामूहिक कब्रगाह मिलने के बाद लापता हिन्दुओं की तलाश तेज

सामूहिक कब्रगाह मिलने के बाद लापता हिन्दुओं की तलाश तेज - Myanmar violence, terrorism, missing Hindus
यंगून। म्यांमार के हिंसाग्रस्त रखाइन प्रांत के निकट 28 शवों वाला एक सामूहिक कब्रगाह मिलने के बाद सैनिक दर्जनों लापता हिन्दुओं की तलाश में जुट गए। सेना का कहना है कि यह जनसंहार रोहिंग्या मुस्लिम आतंकवादियों ने किया है।
 
म्यांमार की सेना ने रविवार को कहा था कि उसे उत्तरी रखाइन के बाहर एक गांव में 2 गहरे गड्ढे मिले हैं जिनमें महिलाओं और बच्चों सहित 28 हिन्दुओं के शव दफन हैं। क्षेत्र के हिन्दू ग्रामीणों ने पिछले सप्ताह बताया था कि रोहिंग्या मुसलमानों ने 25 अगस्त को उनके समुदाय पर हमला किया था। उन्होंने कइयों को मार दिया था और बहुत से लोगों को अपने साथ ले गए थे।
 
सेना प्रमुख मिन ऑन्ग हलांग के फेसबुक पोस्ट में डाले संदेश में कहा गया, सुरक्षा बल के जवान गड्ढे के आस पास के स्थानों में अन्य हिन्दुओं की तलाश कर रहे हैं। क्षेत्र के विस्थापित हिन्दुओं ने एएफपी को 2 गांवों के 102 लोगों के नामों की सूची दिखाई है जिनके मारे जाने की आशंका है।
 
एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त में कहा कि हम ग्रामीणों के साथ मिल कर तलाश का काम जारी रखेंगे। सरकार ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की पहुंच रोक दी है, जिसके कारण आरोपों की पुष्टि मुश्किल है। लेकिन सेना ने इसके लिए सीधे तौर पर रोहिंग्या मुसलमानों का नाम लिया है। (भाषा)