मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iran seizes Israel linked ship, 17 Indians onboard
Last Updated : शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (21:06 IST)

भड़क सकती है जंग की आग, ईरान ने जब्त किया मालवाहक जहाज, 17 भारतीय सवार

Israel और ईरान के बीच तनातनी बढ़ी

भड़क सकती है जंग की आग, ईरान ने जब्त किया मालवाहक जहाज, 17 भारतीय सवार - Iran seizes Israel linked ship, 17 Indians onboard
ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सैन्य बलों ने इजरायल से जुड़े एक मालवाहक जहाज को शनिवार को जब्त कर लिया जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इस जहाज पर 17 भारतीय नागरिक भी मौजूद हैं। समाचार एजेंसी ‘तस्नीम’ ने यह खबर दी है। अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए जहाज के संबंध में अधिक जानकारी जारी किए जाने की आशा है। 
 
1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी राजदूत के पास हवाई हमला किया था जिसमें ईरान के दो शीर्ष आर्मी कमांडर समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। ईरान ने इसके बाद बदला लेने के लिए इजराइल पर हमला करने की धमकी दी है।  
यह जहाज ओमान की खाड़ी से होर्मुज पास होते हुए भारत आ रहा था जिस पर ईरान की सेना ने कब्जा कर लिया है। वीडियो में फुटेज में ईरानी सैन्य बल के जवान हेलिकॉप्टर से जहाज पर उतरते हुए दिख रहे हैं। ईरान और इजरायल में तनाव बढ़ता जा रहा है।
 
खबरों के मुताबिक कब्जे में लिया जहाज, जिसका नाम ‘एमएससी एरीज़’ है, पुर्तगाल के झंडे के नीचे संचालित होता है। यह लंदन स्थित कंपनी ‘ज़ोडियाक मैरीटाइम’ से जुड़ा है और इसका स्वामित्व इज़राइली अरबपति इयाल ओफ़र के पास है।
 
इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियार हगारी ने कहा कि हम किसी भी तरह के हमलों पर चुप नहीं बैठेंगे। इसका जवाब दिया जाएगा।  

अधिकारियों से संपर्क में : सूत्रों ने बताया कि भारत अपने नागरिकों की सलामती और उन्हें शीघ्र मुक्त कराना सुनिश्चित करने के लिए राजनयिक माध्यमों से तेहरान और नयी दिल्ली, दोनों स्थानों पर ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है।
 
ईरान ने जहाज जब्त करने का कदम यह आशंका बढ़ने के बीच उठाया कि तेहरान 12 दिन पहले सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के जवाब में इजराइली क्षेत्र पर हमला कर सकता है।
 
सूत्रों ने कहा कि हम जानते हैं कि मालवाहक जहाज ‘एमएससी एरीज’ को ईरान ने अपने कब्जे में ले लिया है। हमें पता चला है कि जहाज पर 17 भारतीय नागरिक सवार हैं।
 
उन्होंने कहा कि हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, कुशलता और उन्हें शीघ्र मुक्त कराना सुनिश्चित करने के लिए तेहरान और दिल्ली, दोनों जगहों पर राजनयिक माध्यमों से ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं।
 
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, ईरान के अर्द्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने शनिवार सुबह जहाज को उस समय जब्त कर लिया, जब यह हॉरमुज जलडमरूमध्य से गुजर रहा था।