शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. German leader
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 जनवरी 2019 (00:09 IST)

जर्मन नेताओं का डेटा हैक कर ऑनलाइन पोस्ट किया

जर्मन नेताओं का डेटा हैक कर ऑनलाइन पोस्ट किया - German leader
बर्लिन। जर्मनी के एक प्रसारक की खबर के अनुसार सैकड़ों जर्मन नेताओं के दस्तावेज और डेटा हैक कर उन्हें ट्विटर पर पोस्ट किया गया है।
 
 
सरकारी प्रसारक आरबीबी की शुक्रवार की खबर के अनुसार इस लीक से जर्मनी की सभी पार्टियों को नुकसान पहुंचा है, सिर्फ देश की घोर दक्षिणपंथी पार्टी पर कोई आंच नहीं आई है। यह सभी डेटा 2017 के मध्य में ट्विटर पर बने एक हैंडल से रोज-रोज लीक किया गया है।
 
प्रसारक ने हालांकि स्पष्ट नहीं किया है कि क्या लीक हुआ है लेकिन इसमें व्यक्तिगत सूचनाएं, जैसे फोन नंबर, पता, पार्टी की अंदरुनी बातचीत, बिल, क्रेडिट कार्ड की जानकारी आदि शामिल था। इस संबंध में कोई सूचना नहीं है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है?