मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook tracks even those Android users who don't have the app
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (10:28 IST)

सावधान, फेसबुक नहीं चलाते तो भी आपका डेटा चुरा लेती है यह दिग्गज आईटी कंपनी, 23 एप्स करते हैं मदद

सावधान, फेसबुक नहीं चलाते तो भी आपका डेटा चुरा लेती है यह दिग्गज आईटी कंपनी, 23 एप्स करते हैं मदद - Facebook tracks even those Android users who don't have the app
भले ही आप मोबाइल पर फेसबुक नहीं चलाते हो लेकिन फिर भी आपका सारा डेेटा यह कंपनी चुरा लेती है। इसके लिए वह 23 मोबाइल एप्स की मदद लेती है। 
 
ब्रिटेन की संस्था चैरिटी प्राइवेसी इंटरनेशनल ने जर्मनी में काओस कंप्यूटर कांग्रेस में एक रिपोर्ट पेश की है। इसमें बताया गया है कि फेसबुक उन मोबाइल यूजर्स की सूचनाओं को चुरा रहा है जो उसका इस्तेमाल तक नहीं करते हैं। फेसबुक कई लोकप्रिय एप्स के जरिए यूजर्स का डेटा चुराता है।

संस्था ने इसके लिए 1 से 50 करोड़ बार इंस्टाल किए गए 34 एप की जांच की। इनमें से 23 एप यूजर्स का डेटा फेसबुक को देते हैं।
 
ज्यादातर एप डिवलेपिंग कंपनियां फेसबुक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (एसडीके) का प्रयोग करती हैं। जितनी एप्स एसडीके के जरिए डेवलप हुई हैं, सभी फेसबुक से जुड़े हुए हैं। यूजर जितनी बार इन एप्स का इस्तेमाल करता है उतनी बार उसका डेटा फेसबुक तक पहुंचता है।
 
इस तरह आपके मोबाइल फोन में सेव किए गए नंबर, फोटो-वीडियो, ई-मेल्स और आप किन-किन वेबसाइट्स पर क्लिक करते हैं और कितनी देर तक देखते या देख चुके हैं इसकी जानकारी फेसबुक के पास है। फेसबुक को यह भी पता है कि आप किस तरह की क्या सर्च करते हैं। इस जानकारी का इस्तेमाल विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है।
ये भी पढ़ें
स्पीकर चुनी गईं नैन्सी पेलोसी, ट्रंप का विरोध करने वाले डेमोक्रेट्स का करेंगी नेतृत्व