सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump US election
Written By
Last Modified: लंदन , रविवार, 15 जुलाई 2018 (09:25 IST)

2020 में फिर राष्ट्रपति पद चुनाव लड़ना चाहते हैं ट्रंप

2020 में फिर राष्ट्रपति पद चुनाव लड़ना चाहते हैं ट्रंप - Donald Trump US election
लंदन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वर्ष 2020 में होने वाला राष्ट्रपति का चुनाव लड़ना चाहते हैं।
 
ब्रिटेन के संडे अखबार को मेल के जरिये दिए गए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा है कि वह वर्ष 2020 में होने वाला चुनाव लड़ना चाहते हैं क्योंकि हर कोई उन्हें चाहता है। डेमोक्रेटिक पार्टी का कोई भी उम्मीदवार उन्हें हरा नहीं सकता है।
 
ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, 'हां मैं पूरा इरादा रखता हूं। ऐसा लगता है जैसे हर कोई मुझे ही चाहता है।'
 
उन्होंने कहा, 'उन्हें कोई डेमोक्रेटिक उम्मीदवार दिखाई नहीं दे रहा है जो उन्हें हरा सकता हो। मुझे कोई दिखाई नहीं देता। मैं उन सभी को जानता हूं और मुझे कोई दिखाई नहीं देता।'
 
उल्लेखनीय है कि ट्रंप वर्ष 2016 में अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे और वर्ष 2020 में उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
यमन में भूकंप का तेज झटका, सुनामी की चेतावनी नहीं