शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. microsoft
Written By
Last Modified: रेडमंड , शनिवार, 14 जुलाई 2018 (15:24 IST)

चेहरा पहचानने की तकनीक पर माइक्रोसॉफ्ट ने जताई चिंता, जानिए क्या है कारण

चेहरा पहचानने की तकनीक पर माइक्रोसॉफ्ट ने जताई चिंता, जानिए क्या है कारण - microsoft
रेडमंड। माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिकी संसद से अपील की है कि वह चेहरा पहचानने की तकनीक के इस्तेमाल का नियमन करे ताकि लोगों की निजता और अभिव्यक्ति की आजादी का संरक्षण किया जा सके। 
 
माइक्रोसॉफ्ट पहली बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसने किसी तस्वीर से या कैमरे के जरिए चेहरा पहचानने की लोकप्रिय होती जा रही तकनीक पर गंभीर चिंताएं जाहिर की हैं। 
 
कंपनी के प्रमुख ब्रैड स्मिथ ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस बाबत सरकार को द्विदलीय विशेषज्ञ आयोग का गठन करना चाहिए।
 
स्मिथ ने कहा कि कुछ व्यापारिक समूहों के लिए चेहरा पहचानने से जुड़़ा काम करने वाली माइक्रोसॉफ्ट पहले ही कुछ ग्राहकों के ऐसे अनुरोध खारिज कर चुकी है जिसमें मानवाधिकारों के जोखिम संबंधी स्थितियों में तकनीक के इस्तेमाल की गुजारिश की गई थी।
 
माइक्रोसॉफ्ट की एक प्रवक्ता ने इस बाबत ब्योरा देने से इनकार कर दिया कि कंपनी ने नैतिक चिंताओं के कारण कैसे कदम उठाए हैं। 
 
स्मिथ ने अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा - शुल्क प्रवर्तन के साथ माइक्रोसॉफ्ट के अनुबंध का बचाव करते हुए कहा कि इसमें चेहरा पहचानने का काम शामिल नहीं है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
रूस पर हस्तक्षेप के आरोपों के बावजूद होगी ट्रंप-पुतिन की मुलाकात