शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump America President, Kim Jong
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , रविवार, 11 मार्च 2018 (21:45 IST)

किम जोंग से मुलाकात के पहले ट्रंप ने रखी शर्त...

Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली अपनी प्रस्तावित मुलाकात को लेकर आज कहा कि यह मुलाकात दुनिया के सबसे बड़े समझौते का रूप ले सकती है अथवा यह पूर्ण रूप से विफल भी हो सकती है।

एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक  ट्रंप ने पश्चिमी पेनसिल्वेनिया में रिपब्लिकन कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। ट्रंप ने उम्मीद जताते हुए कहा कि यह मुलाकात मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रम को लेकर कोरियाई प्रायद्वीप में जारी तनाव को कम करने में सहायक सिद्ध हो सकती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'कौन जानता है कि क्या होने जा रहा है? मैं बैठक जल्द समाप्त कर निकल लूंगा या बैठ कर दुनिया का सबसे बड़ा समझौता करूंगा।  इससे पहले गत सप्ताह  ट्रंप ने कुछ शर्तों के साथ उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के आमंत्रण पर उनके साथ सीधी मुलाकात करने का फैसला लिया था। ट्रंप ने किम जोंग उन के साथ होने वाली प्रस्तावित मुलाकात को लेकर अब यह शर्त लगा दी है कि पहले उत्तर कोरिया कुछ ठोस कदम उठाए, उसके बाद ही यह मुलाकात संभव हो सकेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अप्रैल में चंद्रयान-2 को प्रक्षेपित करेगा इसरो