सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Obama in Talks to Provide Shows for Netflix
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 मार्च 2018 (13:25 IST)

नेटफ्लिक्स के लिए शो बनाएंगे बराक-मिशेल ओबामा

नेटफ्लिक्स के लिए शो बनाएंगे बराक-मिशेल ओबामा - Obama in Talks to Provide Shows for Netflix
वाशिंगटन। एक प्रस्तावित सौदे के तहत नेटफ्लिक्स, ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल के लिए विशेष कंटेंट तैयार करेगा।
 
उल्लेखनीय है कि नेटफ्लिक्स कुछ हाई प्रोफाइल शोज को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सपर्क में है। कहा जा रहा है कि ओबामा राष्ट्रपति पद से हटने के बाद शो के जरिए मिले वैश्विक मंच से लोगों से रूबरू होंगे।
 
'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक खबर के अनुसार इस प्रस्तावित डील के तहत नेटफ्लिक्स ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल के लिए विशेष कंटेंट तैयार करेगा लेकिन अभी किसी भी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
 
शो के एपिसोड की संख्या और इसके स्वरूप के बारे में भी अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, ओबामा नेटफ्लिक्स शो का इस्तेमाल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या रूढ़िवादी आलोचकों को प्रत्यक्ष रूप से जवाब देने के लिए नहीं करेंगे।
 
विदित हो कि दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स के दुनियाभर में लगभग 11.8 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
ये भी पढ़ें
मोदी-मैक्रों मुलाकात, दो सभ्यताओं का मिलन