• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: दुबई , शनिवार, 20 मई 2017 (09:23 IST)

ट्रंप की यात्रा से पहले सऊदी ने यमन की मिसाइल मार गिराई

ट्रंप की यात्रा से पहले सऊदी ने यमन की मिसाइल मार गिराई - Donald Trump
दुबई। यमन की हाउदी सरकार ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले सऊदी अरब ने उसकी एक मिसाइल को मार गिराई है। 
 
यमन में हाउदी विद्रोहियों से सऊदी अरब के नेतृत्व में लड़ रहे गठबंधन ने बयान जारी कर कहा है कि सऊदी अरब की हवाई रक्षा प्रणाली ने राजधानी रियाद के दक्षिण में एक मिसाइल मार गिराई है। 
 
उन्होंने कहा कि 200 किलोमीटर लंबी दूरी तक मार करने वाली इस मिसाइल को शहर के पश्चिमी हिस्से में नष्ट किया गया है। रिपोर्टों के मुताबिक सऊदी लड़ाकू विमानों ने यमन की राजधानी सना के पास जवाबी हमले भी किए हैं। ईरान समर्थित हाउदी विद्रोही इससे पहले भी सऊदी में मिसाइल दाग चुके हैं।
 
ट्रंप राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर सऊदी अरब जा रहे हैं। अपने 8 दिवसीय दौरे में वो इसराइल, फिलीस्तीनी क्षेत्र, ब्रसेल्स, द वेटिकन और सिसली भी जाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मथुरा में सराफा कारोबारियों की हत्या, मुठभेड़ में 6 गिरफ्तार